-->

Ticker

9/recent/ticker-posts

Ad Code

फोटो भेजो ओर पाओ पचास हजार का इनाम। राजस्थान पर्यटन विभाग आयोजित करवाएगा प्रतियोगिता।


पर्यटन विभाग के सहायक निदेशक देवेन्द्र चौधरी ने बताया कि इस फोटोग्राफी प्रतियोगिता में प्रतिभागी राजस्थान से जुड़ी, राज्य की अमूल्य विरासत, पर्यटन स्थल, संस्कृति एवं विविधता भरे रंगों को दर्शाते हुए फोटो भेज सकते हैं। प्रतियोगिता की थीम 'रंग राजस्थान के' रखी गई है। प्रतिभागी 15 सितम्बर तक आवेदन कर#Rtdc Photography Competition.


 फोटोग्राफी एक विशिष्ट कला है। जो बात हजार शब्द मिलकर नहीं कह पाते वह बात एक फोटो कह देती है। वर्तमान में हर हाथ में कैमरा है और अनेक में सेल्फी फोटो क्लिक करने का शौक भी है। लोग पर्यटन स्थलों, वाइल्ड लाइफ सहित ऐतिहासिक धरोहरों की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं। फोटोग्राफी के प्रति लोगों का रुझान बढ़ाने के लिए पर्यटन विभाग ने 'फोटोग्राफी' प्रतियोगिता शुरू की है। पर्यटन विभाग के सहायक निदेशक देवेन्द्र चौधरी ने बताया कि इस फोटोग्राफी प्रतियोगिता में प्रतिभागी राजस्थान से जुड़ी, राज्य की अमूल्य विरासत, पर्यटन स्थल, संस्कृति एवं विविधता भरे रंगों को दर्शाते हुए फोटो भेज सकते हैं। प्रतियोगिता की थीम 'रंग राजस्थान के' रखी गई है। प्रतिभागी 15 सितम्बर तक आवेदन कर सकते हैं।


#Rtdc Photography Competition

ऐसे मिलेंगे पुरस्कार
सहायक निदेशक चौधरी ने बताया कि विजेता रहने वालों को नकद पुरस्कार दिए जाएंगे। जिसमें प्रथम रहने वाले को 50 हजार रुपए, द्वितीय को 30 हजार रुपए तथा तृतीय रहने वाले को 15 हजार रुपए दिए जाएंगे। इसके अलावा पांच सांत्वना पुरस्कार दिए जाएंगे। जिसमें प्रत्येक को 5 हजार रुपए दिए जांएगे।

-अपने कैप्शन में #RangRajasthnaKe का प्रयोग करें और अपनी पोस्ट पर @Rajasthantourism टैग करें। वहीं Myrajasthnaimages@Gmail.Com पर भी ईमेल कर सकते हैं।


हमारे पेज पर अपने निजी व व्यवसाय संबंधी विज्ञापन प्रकाशित करवाने के लिए संपर्क करे ।

संपर्क सूत्र:- +91-9780257441,8955966609

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Ad Code