-->

Ticker

9/recent/ticker-posts

Ad Code

पति व पत्नी में आपसी विवाद पत्नी ने पति पर किया धारदार हथियार से जानलेवा हमला।

 

पति पत्नी में आपसी विवाद,पति को पत्नी ने बेरहमी से पीटा:झुंझुनू जिले के सूरजगढ़ इलाके में पत्नी ने पति पर किया धारधार हथियार से जानलेवा हमला,गंभीर हालत में अधेड़ को किया झुंझुनू रैफर


झुंझुनू जिले के सूरजगढ़ थाना इलाके के कालूराम की ढाणी में एक अधेड़ दंपत्ति में आपसी विवाद इतना बढ गया कि झगडे में पत्नी ने पति पर धारधार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया। पत्नी द्वारा किए गए हमले में पति गंभीर रूप से घायल हो गया। मामले की सूचना मिलने पर सामाजिक संस्था जीवन रक्षा समिति के सदस्य मौके पर पहुंचे और घायल 55 वर्षीय मंगलचंद जाट को ईलाज के लिए सूरजगढ़ सीएचसी में भर्ती कराया। घटना की सूचना मिलने पर सूरजगढ़ पुलिस भी सरकारी अस्पताल पहुंची और घायल के साथ आये उसके भाई से मामले की सम्पूर्ण जानकारी ली। पीड़ित के भाई ने पुलिस को बताया की मंगलचंद की पत्नी ने ही उस पर हमला किया है। हमला किस बात को लेकर किया इसका कारण अभी पता नहीं चल सका ​है। सरकारी अस्पताल में घायल मंगलचंद की नाजुक हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे प्राथमिक उपचार के बाद झुंझुनू के बीडीके हॉस्पिटल रैफर कर दिया। गंभीर घायल अवस्था मे होने के कारण बयान ना देने की स्थिति में पुलिस घटना स्थल के लिए रवाना हो गई।


पति के शराब पीने से परेशान थी पत्नी

पुलिस की प्रारंभिक जाँच में सामने आया है की घायल मंगलचंद शराब पीने का आदी है। इसको लेकर उसकी पत्नी के साथ लगातार झगडा होता रहता है।बताया जा रहा है कि आज भी उसका मनमुटाव हो गया जिसके बाद दोनों के बीच हुए झगडे में पत्नी ने धारधार ​हथियार से हमला कर दिया जिसमें मंगलचंद के चोट लगने से वह घायल हो गया। फिलहाल परिजनों द्वारा पुलिस को अभी किसी प्रकार की कोई रिपोर्ट नहीं दी गई है।


हमारे पेज पर अपने निजी व व्यवसाय संबंधी विज्ञापन प्रकाशित करवाने के लिए संपर्क करे ।

संपर्क सूत्र:- +91-9780257441,8955966609

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Ad Code