अलसीसर में हुआ अमृता महिला शक्ति केंद्र का भूमि पूजन व शिलान्यास।
अलसीसर पंचायत समिति में शनिवार को महिला अधिकारिता विभाग के अमृता सोसायटी की ओर से बनने वाले अमृता महिला शक्ति केंद्र के भवन का भूमि पूजन एवं शिलान्यास मंडावा विधायक रीटा चौधरी व पंचायत समिति के प्रधान घासीराम पूनियां ने किया। अतिथि के रूप में उपस्थित विधायक रीटा चौधरी ने कहा कि 15 लाख रुपये की लागत से बनने वाले अमृता महिला शक्ति केंद भवन का निर्माण होने से ब्लॉक की महिलाओं की रोजगार प्रशिक्षण के लिए दूसरी जगह नही जाना पड़ेगा । उन्होंने बालिकाओं व महिलाओं को आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर आयोजित कर स्वावलंबी बनाने व बाल लिंग अनुपात में सुधार लाने पर संबंधित विभाग की प्रशंसा भी की । उन्होंने बालिकाओं के कौशल विकास ओर उधम शीलता विभाग की ओर से प्रशिक्षण केंद्र व प्रशिक्षण कार्यक्रम स्वीकृत करवाने का भी आहवान किया।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित अतिथियो द्वारा पांच नव प्रस्तुताओं बधाई संदेश व बेबी किट का वितरण किया गया। उन्होंने सुमन को सिलाई मशीन एवं अच्छे अंक प्राप्त करने वाली बालिकाओं, विधवा महिलाओं व विकलांग महिलाओं को ट्राई साइकिल प्रदान कर सम्मानित किया । उन्होंने अपनी ओर से महिलाओं को 21 हजार रुपये उप प्रधान बिस्मिल्ला चौहान ने 51 सौ रुपये, नायब तहसीलदार बबिता धिक्कान ने 21 सौ रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की।
महिला अधिकारिता विभाग के उप निदेशक विप्लव न्यौला ने बताया कि अमृता सोसायटी की ओर से 15 लाख रुपये की लागत से इस भवन का निर्माण करवाया जा रहा हैं।
समारोह में उपखण्ड अधिकारी साधुराम जाट, अलसीसर सरपंच हारून भाटी, आईसीडीएस उप निदेशक विजेंद्र राठौड़, विकास अधिकारी महेशचंद्र, विकास अधिकारी नरेंद्र कुमार,ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ राहुल सुमन,ब्लॉक शिक्षा अधिकारी गुरुदयाल सहित बड़ी संख्या में महिलाएं व गणमान्य लग मौजूद रहे।
हमारे पेज पर अपने निजी व व्यवसाय संबंधी विज्ञापन प्रकाशित करवाने के लिए संपर्क करे ।
संपर्क सूत्र:- +91-9780257441,8955966609
0 टिप्पणियाँ
अपनी राय यहाँ दर्ज करें।