जिन्होंने मलसीसर के राजकीय एल एन टी स्कूल को क्रमोन्नत करने के लिये हाईकोर्ट में झुका लिया था राजस्थान सरकार को ,ऐसी शख्सियत हाजी भीलू खां सिरोहा की तीसरी पुण्यतिथि पर लोगों ने किया नमन।
मलसीसर कस्बे के लुहारुका गेस्ट हाउस में शनिवार शाम पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी हाजी भीलू खां सिरोहा की तीसरी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व प्रधान गिरधारी लाल खीचड़ थे व अध्यक्षता सरपंच ताराचंद जांगिड़ ने की । सर्व धर्म प्रार्थना सभा के विशिष्ट अतिथि पूर्व सरपंच संतोष कुमार हाकिम, शिक्षाविद् संतोष शर्मा, युवा नेता बलवीर सिंह श्योपुरा, पूर्व ब्लॉक मेंबर पूर्णमल जैदिया, महेंद्र सिंह चाहर ,रतन लाल लाठ, अरुण कौशिक ,सुधीर चौमाल थे। इस अवसर पूर्व प्रधान गिरधारी लाल खीचड़ ने कहा कि गुरुजी के ग्राम विकास के लिए समर्पित योगदान को सदैव याद किया जाएगा । उन्होंने कहा हाजी साहब अत्यंत संघर्षशील व्यक्तित्व के धनी थे। गौरतलब है कि मलसीसर का राजकीय एल एन टी स्कूल जो मिडिल स्तर का ही था तब हाजी भीलू खां ने राजस्थान हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर कर लंबे संघर्ष के बाद क्रमोन्नत करवा लिया था ।
कार्यक्रम में शामिल 30 प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया । श्रद्धांजलि सभा में विश्वनाथ पनवाड़ी, भंवर सिंह निर्वाण, विशाल सिंह चौहान, जाफर सिरोहा, सुशील जांगिड़, मनोज बंसल, आजाद सैन, पवन चौमाल, सुरेश सिंह निर्वाण, महेंद्र सैन, हेतराम, मोती सिंह चौहान, मनीष शर्मा, रंजना शर्मा, डूंगरमल योगी, मायावती चोपदार, प्रिंस नायक, अब्दुल मजीद सिरोहा, रुस्तम सिरोहा ,वीरेन्दर राणा तथा गुरुजी की समृति में सम्पन्न हुई चित्रकला प्रतियोगिता के तीस विद्यार्थी शामिल हुए । प्रतियोगिता में विशेष सहभागिता के लिए आनन्द एकेडमी स्कूल को धन्यवाद दिया गया । कार्यक्रम संयोजक भवानी सिंह शेखावत ने सभी का आभार प्रकट किया । संचालन सिद्धार्थ शर्मा ने किया ।
हमारे पेज पर अपने निजी व व्यवसाय संबंधी विज्ञापन प्रकाशित करवाने के लिए संपर्क करे ।
संपर्क सूत्र:- +91-9780257441,8955966609
0 टिप्पणियाँ
अपनी राय यहाँ दर्ज करें।