पार्षद को जाति सूचक गालियां देने का मामला:बगड़ चिकित्सा प्रभारी जुगलाल बुड़ानिया पर सर्वसमाज के पार्षदों ने लगाये आरोप,बगड़ थाने में दर्ज हुआ था मामला।
बगड़ सामुदायिक अस्पताल के प्रभारी जुगलाल बुड़ानिया के खिलाफ सर्वसमाज के पार्षदों ने आज जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। पार्षदों ने चिकित्सा प्रभारी जुगलाल बुड़ानिया के खिलाफ जिला कलेक्टर और झुंझुनू एसपी को ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में बताया गया कि बगड़ अस्पताल के चिकित्सा प्रभारी जुगलाल बुड़ानिया ने जनप्रतिनिधियों को जाति सूचक गालियां दी और मारपीट पर उतारू हो गए।
ज्ञापन में आरोप लगाया गया है कि चिकित्सा प्रभारी जुगलाल बुड़ानिया आए दिन मरीजों के साथ अभद्र व्यवहार करते हैं। कोई विरोध करता है तो उसके खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज करवाने की धमकी देते हैं। पार्षदों ने ज्ञापन में जुगलाल बुड़ानिया को गिरफ्तार करने और तबादला करने की मांग की।
बगड़ थाने में मामला दर्ज,रसूख के चलते नहीं की कार्रवाई।
मामले के अनुसार वार्ड पार्षद सुभाष बुंदेला 19 अगस्त को अपने परिजनों को कोरोना का टीका लगवाने के लिए बगड़ अस्पताल गए थे। किसी मरीज के कहने पर उसकी जांच करवाने के लिए लैब में चले गए। वहां पार्षद और स्टाफ के बीच विवाद हो गया था। इस मामले को लेकर चिकित्सा प्रभारी जुगलाल बुड़ानिया ने उन्हें गाली गलौच करते हुये जाति सूचक गालिया दी। बगड़ थाने में चिकित्सा प्रभारी जुगलाल बुड़ानिया के खिलाफ मामला भी दर्ज करवाया गया मगर पुलिस ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की।प्रदर्शन कर रहे पार्षदों ने कहा कि मांगे नही मानने की स्थिती में सर्वसमाज के पार्षदों द्धारा बडा आंदोलन किया जायेगा।
हमारे पेज पर अपने निजी व व्यवसाय संबंधी विज्ञापन प्रकाशित करवाने के लिए संपर्क करे ।
संपर्क सूत्र:- +91-9780257441,8955966609
0 टिप्पणियाँ
अपनी राय यहाँ दर्ज करें।