-->

Ticker

9/recent/ticker-posts

Ad Code

दिल्ली अब दूर नही झुंझुनूं से दिल्ली को मिली अब नियमित ट्रेन।



दिल्ली अब दूर नही:- सप्ताह में तीन दिन चलने वाली सराय रोहिल्ला-जयपुर सैनिक एक्सप्रेस अब 6 दिन चलेगी।




जयपुर व दिल्ली के बीच नियमित ट्रेन होगी शुरू, दिल्ली जंक्शन तक जाएगी
महज 90 रुपए किराया लगेगा, जबकि बस में देने होते हैं 265 रुपए

जयपुर व दिल्ली के बीच नियमित ट्रेन का इंतजार कर रहे झुंझुनूं जिले के लोगों के लिए राहत भरी खबर है। सराय राेहिल्ला दिल्ली से जयपुर तक सप्ताह में तीन दिन चलने वाली सैनिक एक्सप्रेस ट्रेन काे छह दिन किया जा रहा है। साथ ही इसका दायरा दिल्ली जंक्शन तक किया जाएगा। इससे शेखावाटी के लाेगाें काे देश की राजधानी में आने जाने की सुविधा मिलेगी। साथ ही ट्रेन के समय में बदलाव कर जनसुविधा के अनुसार किया जा रहा है।



दरअसल दाे अगस्त को प्रदेश के सांसदाें से रेल मंत्री अश्विन वैष्णव ने मुलाकात कर रेल सुविधाओं पर चर्चा की थी। झुंझुनूं सांसद नरेंद्र कुमार खीचड़ ने सैनिक एक्सप्रेस काे जयपुर- दिल्ली के बीच नियमित करने की मांग की थी। इसके बाद रेलवे बाेर्ड ने इस सैनिक एक्सप्रेस काे सप्ताह में छह दिन चलाने का निर्णय किया है। इसके तहत अब यह ट्रेन 14021 व 14022 काे सप्ताह में छह दिन दिल्ली जंक्शन से झुंझुनूं सीकर हाेकर जयपुर तक चलाई जाएगी। सब कुछ ठीकठाक रहा ताे जल्द ही झुंझुनूं, सीकर के लाेगाें काे बढ़ी हुई रेल सुविधा मिलने लगेगी। हालांकि अभी इसकी तारीख तय नहीं हुई है। अगले महीने चलने की संभावना है।


समय मे बदलाव:- रात 10.25 की बजाय अब 11.30 बजे दिल्ली से चलकर आएगी ट्रेन।
सैनिक एक्सप्रेस दिल्ली से रात 10 बजकर 25 मिनट पर चलती है। यह ट्रेन झुंझुनूं में 3 बजकर 15 मिनट पर पहुंचती है तथा जयपुर में सुबह 7 बजकर 20 मिनट पर पहुंचती है। अब यह ट्रेन दिल्ली जंक्शन से रात 11 बजकर 30 मिनट रवाना हाेगी। झुंझुनूं में यह ट्रेन एक घंटे देरी से आने पर लाेग सुबह के समय घर पहुंच सकेंगे। अभी तक सैनिक एक्सप्रेस जयपुर से रात साढे आठ बजे चलकर रात 11 बजकर 41 मिनट पर झुंझुनूं आती है। यह ट्रेन सुबह 5 बजकर 25 मिनट पर सराय राेहिल्ला पहुंचती है। लेकिन अब यह ट्रेन दिल्ली जंक्शन पर सुबह 6 बजकर 30 मिनट पर पहुंचेगी।






खर्च में भी बचत:- महज 90 रुपए किराये में साढ़े पांच घंटे में पहुंचा देगी दिल्ली जंक्शन

सैनिक एक्सप्रेस में दिल्ली का किराया महज 90 रुपए है, जबकि बस में 265 रुपए देने होते हैं। ये करीब साढ़े पांच घंटे में दिल्ली पहुंचा देगी। जबकि बस 6 घंटे से ज्यादा समय लेती है। तत्कालीन रेल राज्यमंत्री मनाेज सिन्हा ने झुंझुनूं रेलवे स्टेशन पर हुए समाराेह में 21 फरवरी 20019 काे झुंझुनूं में हुए समाराेह में इस ट्रेन का नाम अगले दिन से ही सैनिक एक्सप्रेस किया था। उन्हाेंने मई से इस ट्रेन काे नियमित करने का आश्वासन दिया था। चुनाव के बाद यह मामला अटक गया था। उस समय यह ट्रेन सीकर- दिल्ली तक चलती थी। बाद में इससे रींगस तक किया। उसके बाद ब्राॅडगेज का काम पूरा हाेने पर इसका विस्तार जयपुर तक किया गया था।

सीधा जुड़ाव :- दिल्ली जंक्शन तक जाने से बड़े शहराें की कनेक्टिविटी बढ़ेगी
इस ट्रेन का विस्तार सराय राेहिल्ला से बढ़ाकर दिल्ली जंक्शन तक किया जा रहा है। अभी तक यह ट्रेन सराय राेहिल्ला तक ही जाती है। यहां रेल सुविधा अपेक्षाकृत कम है। अब इसे दिल्ली जंक्शन तक किया जा रहा है। वहां ट्रेन सुविधा अधिक है। इस कारण लाेगाें काे देश के विभिन्न हिस्साें के लिए ट्रेन सुविधा अधिक मिलेगी। झुंझुनूं- सीकर के लाेगाें काे अधिक फायदा हाेगा। राजधानी के विभिन्न हिस्साें में पहुंचने में आसानी हाेगी। अभी तक इस ट्रेन से जाने वाले लाेगाें काे सराय राेहिल्ला स्टेशन पर उतरकर अन्य साधनाें से गंतव्य पहुंचना पड़ रहा है।





सांसद की सौगात :-सांसद ने दाे अगस्त काे रेल मंत्री से मिलकर की थी मांग
रेल सुविधाओं काे बढ़ाने की मांग काे लेकर 2 अगस्त काे प्रदेश के सभी सांसदाें ने नवनियुक्त रेल मंत्री अश्विन वैष्णव से मिले थे। इसमें झुंझुनूं सांसद नरेंद्र कुमार खीचड़ ने सैनिक एक्सप्रेस काे नियमित चलाने की मांग की थी। सांसद नरेंद्र कुमार खीचड़ का कहना है कि रेल मंत्री ने उसी समय इस ट्रेन काे चार दिन करने का कहा था। लेकिन हमने इससे नियमित चलाने की मांग की है। इसकाे देखते हुए इसका विस्तार किया जा रहा है।







हमारे पेज पर अपने निजी व व्यवसाय संबंधी विज्ञापन प्रकाशित करवाने के लिए संपर्क करे ।





संपर्क सूत्र:- +91-9780257441,8955966609

एक टिप्पणी भेजें

2 टिप्पणियाँ

  1. दाएं भाग के अंतिम अक्षर दिखाई नहीं देते श्रीमान 🙏बाकी 👍👍👍👍

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. जी धन्यवाद आप ने हमे सूचित किया। आपकी टिप्पणी पर हमारी टीम ने काम किया और सुधार कर दिया गया हैं

      हटाएं

अपनी राय यहाँ दर्ज करें।

Ad Code