राजगढ़ विधायक कृष्णा पुनिया के सयोजन में विधायक रीटा चौधरी, मनोज मेघवाल, अमित चचाण व बलवान पुनिया ने ओलंपिक पदक विजेता खिलाड़ियों का सम्मान।
राउमावि खेल मैदान राजगढ़ (चूरू) में हुए समारोह में टोक्यो ओलंपिक के दस खिलाड़ियों ओलंपिक रजत विजेता रवि दहिया, कांस्य विजेता बजरंग पूनिया, स्टार गोलकीपर सविता पूनिया, कमलप्रीत कौर, दिव्यांश पंवार, मनु भाखर, दीपक पूनिया, भावना जाट, संदीप कुमार, अर्जुन लाल को नकद राशि देकर तथा पुष्पवर्षा, माल्र्यापण, शॉल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम के दौरान ओलंपिक पदक विजेताओं, प्रतिभागियों के साथ-साथ स्थानीय खिलाड़ियों को भी नकद राशि से पुरस्कृत किया गया। रजत विजेता रवि दहिया व कांस्य विजेता बजरंग पूनिया को पांच-पांच लाख, कमलप्रीत कौर, सविता पूनिया व संदीप को तीन-तीन लाख, मनु भाखर को दो लाख तथा दिव्यांश पंवार, दीपक पूनिया, भावना जाट व अर्जुन लाल को डेढ़-डेढ़ लाख रुपए देकर पुरस्कृत किया गया। रवि दहिया के कोच प्रवीण दहिया को एक लाख रुपए देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा सात अन्य खिलाड़ियों को बीस-बीस हजार रुपए नकद प्रदान किए गए। पहलवान फोगाट बहनों के पिता महावीर फोगाट का भी कार्यक्रम में सम्मान किया गया।खिलाड़ियों ने इस अवसर पर अपने संघर्ष और सफलता के अनुभव साझा किए और युवाओं से खेलों की दुनिया में आगे बढ़ने का आह्वान किया।
इस मौके पर संबोधित करते सादुलपुर विधायक कृष्णा पुनिया ने कहा कि जिन खिलाड़ियों ने ओलंपिक में देश के तिरंगे का मान बढ़ाया, उन्हें राजगढ़ की धरती पर सम्मानित करके बहुत गौरव की अनुभूति हो रही है। हम सभी को अपने बच्चों को खेलों के लिए तैयार करना चाहिए और उनकी प्रतिभा को अवसर देना चाहिए। राजगढ़ में घर-घर में खिलाड़ी पैदा हों और अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं यहां खिलाड़ियों को मिले, यह मेरा सपना है। राज्य सरकार ने राजगढ़ में खेल स्टेडियम के लिए 46 बीघा भूमि आवंटित कर 10 करोड़ रुपये की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है। उन्होंने कहा कि कोई भी खिलाड़ी एक दिन में ओलंपियन नहीं बनता, उसके पीछे बरसों की साधना होती है। सामान्य घर से निकले इन सब खिलाड़ियों की सफलता इस बात का संदेश देती है कि हमारे बच्चे भी मेहनत करें तो ओलंपिक स्टार बन सकते हैं। उन्होंने राजगढ़ में हुए विकास कार्यों की चर्चा करते हुए कहा कि ट्रोमा सेंटर के लिए 6 करोड़ की स्वीकृति आ चुकी है।
सुजानगढ विधायक मनोज मेघवाल ने कहा कि इन खिलाड़ियों को देखकर लगता है कि कोई भी बालक मेहनत करके आगे बढ़ सकता है। मंडावा विधायक रीटा चौधरी ने कृष्णा पूनिया को शेरनी बताते हुए उनके कार्यों की सराहना की। भादरा विधायक बलवान पूनिया ने कहा कि मुख्यमंत्री खेल मैदान विकास के लिए बहुत काम कर रहे हैं। इसी तरह खिलाड़ियों की डायट एवं अन्य व्यक्तिगत लाभ के लिए भी काम होना चाहिए। नोहर विधायक अमित चाचाण ने इस सार्थक आयोजन के लिए कृष्णा पूनिया की सराहना की और खिलाड़ियों को तिरंगे का मान बढाने के लिए साधुवाद दिया। राज्य के मुख्य खेल अधिकारी द्रोणाचार्य अवार्डी वीरेंद्र पूनिया ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए कहा कि क्षेत्र के बच्चों को खेल के लिए प्रेरित करना इस समारोह का उद्देश्य है। उन्होंने आयोजन में सहयोग करने वाले सभी लोगों का आभार जताया। इस दौरान खेल प्रशिक्षक महावीर फोगाट, प्रवीण दहिया, सपना पूनिया, नितेश पूनिया, ललिता गुलेरिया, सोमपाल पूनिया सहित खेल की दुनिया में अपना योगदान देने वाले स्थानीय खिलाड़ियों का भी सम्मान किया गया। बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, अधिकारी, नागरिक, खिलाड़ी एवं खेलप्रेमी युवा मौजूद थे। कार्यक्रम के दौरान ओलंपिक पदक विजेताओं, प्रतिभागियों के साथ-साथ स्थानीय खिलाड़ियों को भी नकद राशि से पुरस्कृत किया गया।
हमारे पेज पर अपने निजी व व्यवसाय संबंधी विज्ञापन प्रकाशित करवाने के लिए संपर्क करे ।
संपर्क सूत्र:- +91-9780257441,8955966609
0 टिप्पणियाँ
अपनी राय यहाँ दर्ज करें।