-->

Ticker

9/recent/ticker-posts

Ad Code

झुंझुनूं में युवक पर साेशल मीडिया पर सामाजिक सद्भाव बिगाड़ने का मामला दर्ज, सोशल अकाउंट पर हथियार के साथ फाेटाें भी डाले।

 

पुलिस में शिकायत:साेशल मीडिया पर सामाजिक सद्भाव बिगाड़ने का मामला दर्ज, सोशल अकाउंट पर हथियार के साथ फाेटाें भी डाले।


झुंझुनूं जिले में एक युवक के खिलाफ आपसी सदभाव का माहाैल बिगाड़ने एवं भावनाएं आहत करने का मामला काेतवाली में दर्ज कराया गया है। पुलिस मामले को दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आरोपी के सोशल अकाउंट की डिटेल खंगाल रही है।

पुलिस ने बताया कि राजस्थान ब्राह्मण महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं डूंडलाेद निवासी शंकरलाल शर्मा ने रिपाेर्ट दर्ज कराई है। जिसमें शाहिद सिंघानिया नामक युवक के खिलाफ समाज विशेष के खिलाफ साेशल मीडिया पर शादी संबंधी भ्रामक जानकारी फैलाने व दूसरे समाज से टकराव कराने के लिए षड़यंत्र रचने का आराेप लगाया।


रिपाेर्ट में आराेप लगाया कि युवक ने साेशल मीडिया पर भ्रामक पाेस्ट अपलाेड कर सामाजिक सद्भाव बिगाड़ने के साथ ही लाेगाें की भावनाओ काे आहत करने का प्रयास किया। आराेपी ने अपने साेशल मीडिया अकाउंट पर हथियार के साथ अपना फाेटाे भी अपलोड कर रखा है।

काेतवाल सुरेंद्र सिंह देगड़ा का कहना है कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है। सामने आया है कि आरोपी ने एक समाज के नाम से बने हैंडल से यह मैसेज किया। जिसमें सगे भाई बहन के बीच शादी होने की झूठी बातें लिखी गई।


हमारे पेज पर अपने निजी व व्यवसाय संबंधी विज्ञापन प्रकाशित करवाने के लिए संपर्क करे ।

संपर्क सूत्र:- +91-9780257441,8955966609

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Ad Code