-->

Ticker

9/recent/ticker-posts

Ad Code

मलसीसर थाना क्षेत्र में दलित महिला से दुष्कर्म ओर हमले के प्रयास में महिला की मौत।

 दलित महिला से दुष्कर्म और ​ह​मले के प्रयास का मामला:हमले में गंभीर घायल महिला की जयपुर में ईलाज के दौरान मौत, मुख्य आरोपी मानसिंह पंचायत समिति के सदस्य का पुत्र।

आरोपी युवक। - Dainik Bhaskar
आरोपी युवक।

मलसीसर थानाक्षेत्र के गांव डाबड़ी धीर सिंह में स्थित ढाणी चूनाराम में 16 अगस्त की रात एक दलित महिला के घर में घुसकर दुष्कर्म का प्रयास करने के मामले में महिला की मौत हो गई। महिला द्धारा विरोध करने पर उसे जीप से टक्कर मार दी घई थी।


हालांकि पुलिस ने मामले में मुख्य अभियुक्त समेत दो आरोपियों को पहले की गिरफ्तार कर लिया था। आरपीएस भंवरलाल खोखर ने बताया कि घटना 16 अगस्त की रात की है जहां मलसीसर थाना ईलाके में स्थित डाबडी धीर सिंह गांव की ढाणी चूनाराम में मलसीसर निवासी मानसिंह और सुरेश एक दलित महिला के घर में दुष्कर्म की नियत से घुस गये और जातिसूचक शब्द कहते हुये दुष्कर्म का प्रयास किया था। महिला और उसके परिजनो के विरोध करने पर आरोपियों ने महिला से मारपीट की और महिला की सास और जेठ पर जीप चढा दी थी जिससे उनके गंभीर चोटें आयीं थीं। पीडिता की सास को गंभीर हालत में बीडीके अस्पताल ले जाया गया था।प्राथमिक उपचार के बाद महिला को जयपुर रैफर कर दिया गया था जहां ईलाज के दौरान आज महिला की मौत हो गयी।मामले में महिला की मौत होने के बाद पुलिस द्धारा अब इस मामले में आरोपी के खिलाफ दर्ज मामले में हत्या की धारा जोडी जायेगी।​पुलिस अब पूरे मामले की जांच कर रही है।

आपसी झगड़े में बदला लेने की नियत से किया था आरोपियों ने दुष्कर्म का प्रयास


पुलिस के अनुसार आरोपियों का पीडिता के ससुराल पक्ष से विवाद चल रहा था और घटना से पहले पीडिता के जेठ से आरोपियों ने दिन में मारपीट भी की थी।उसके बाद भी आरोपी नहीं माने और 16 अगस्त की रात करीब 11 बजे पीडिता के घर में घुस गये और गाली गलौच करते हुये दुष्कर्म का प्रयास किया था।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Ad Code