राजस्थान सरकार ने रक्षाबंधन के त्योहार पर महिलाओं और बालिकाओं को निशुल्क यात्रा की सौगात दी है, वहीं राजस्थान और यूपी राज्य में बसों के संचालन की अनुमति मिलने पर यात्रियों ने खुशी जताई है। राजस्थान राज्य की सीमाओं में महिलाओं और बालिकाओं को रक्षाबंधन पर रोडवेज की सभी बसों में वातानुकूलित को छोड़कर निशुल्क यात्रा के आदेश जारी किए गए है, रोडवेज सीएमडी संदीप वर्मा ने प्रदेश के सभी आगार मुख्य प्रबंधकों को आदेश जारी किए है।
झुंझुनूं रोडवेज बस स्टैंड प्रबंधक ने बताया कि रक्षाबंधन के पर्व पर रोडवेज सीएमडी संदीप वर्मा के आदेशानुसार आज रात 12 बजे से कल रात 12 बजे तक महिला और बालिकाओं को निशुल्क यात्रा करवाई जाएगी, इसके लिए रोडवेज की सभी बसों का संचालन किया जाएगा, यात्रा के दौरान महिलाओं व बालिकाओं को जीरो बैलेंस का टिकट दिया जाएगा, वहीं रोडवेज सिंधी कैम्प प्रशासन की ओर से यात्रा के दौरान कोरोना गाइडलाइन की पालना के लिए सभी को मास्क के साथ और बस यात्री क्षमता के अनुसार यात्रियों को बैठाया जाएगा।
0 टिप्पणियाँ
अपनी राय यहाँ दर्ज करें।