विधायक रीटा चौधरी ने किया टंकी व पम्प हाउस का लोकार्पण।
मलसीसर उपखंड के जवाहरपुर गांव में विधायक रीटा चोधरी ने जल-जीवन मिशन के अंतर्गत पम्प हाउस व टंकी का शिलान्यास किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता जबासर सरपंच इरशाद अली ने की ,मुख्यातिथि मंडावा विधायक रीटा चौधरी , विशिष्ठ अतिथि अलसीसर प्रधान घासीराम पुनिया, जिला परिषद सदस्य गोकुल चंद सोनी थे साथ मे मंच पर मलसीसर एसएचओ गोपाल सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष सलीम सिगड़ी, प.स. सदस्य सुशील खीचड़, कालेरा का बास सरपंच अनिल कालेर, प.स. सदस्य न्यूम खान,प.स. सदस्य सुशील उपस्थित थे। ग्रामीणों ने विधायक का चुनरी उढ़ा कर अभिनंदन किया।
कार्यक्रम में रीटा चोधरी ने कहा कि कांग्रेस सरकार राजस्थान में विकास के लिए प्रतिबंध हैं। गाँव-गाँव,ढाणी-ढाणी में विकास के कार्य हो रहें है व होते रहेंगे। चौधरी ने कहा है कि झुंझनु सांसद ने जल जीवन मिशन शिलान्यास कार्यक्रम रुकवाने के लिए जिला कलेक्टर को लिखित में शिलान्यास कार्यक्रम रुकवाने को कहा । उन्होंने बहुत ही घटिया स्तर का प्रयास किया जो कि मंडावा विधान सभा क्षेत्र में विकास के कार्यो को अवरुद्ध कारने के प्रयास की श्रेणी में आता है।लेकिन मेरा लक्ष्य मंडावा विधानसभा की प्रत्येक ग्राम पंचायत के गाँव ढाणियों का बिना भेदभाव के सर्वांगीण विकास करवाना है ।रीटा चौधरी ने कहा कि जाबासर ग्राम पंचायत के गांव जवाहरपुरा गांव के सभी ग्रामीण परिवारों को वर्ष 2022 में तक उनके घरों में मुफ्त नल कनेक्शन देकर शुद्ध पेयजल प्रदान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राजस्थान की सरकार इस लक्ष्य को हर हाल में निर्धारित समयावधि में पूरा करेगी। घर-आंगन में नल से जल आपूर्ति का सबसे ज्यादा लाभ हमारी माता-बहनों को मिलेगा। जिन्हें पानी का इंतजाम करने के लिए काफी परिश्रम और समय लगाना पड़ता है। विधायक ने कहा कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत अब तक जबासर के घरों में नल के माध्यम से शुद्घ पेयजल पहुंचाने का काम पूरा कर लिया गया है। शेष घरों में शुद्ध पेयजल पहुंचाने के लिए धन राशि की कमी नहीं होगी। चौधरी ने कहा कि इस साल राज्य बजट में घरों तक नल कनेक्शन के माध्यम से पानी पहुंचाने का प्रावधान किया है। इस साल हजारो परिवारों को नल के माध्यम से शुद्घ पेयजल आपूर्ति का काम पूरा कर लिया जाएगा।रीटा चौधरी ने जवाहरपुरा के सार्वजनिक चौक से राजकीय स्कूल तक सड़क निर्माण व गोखरी में मेघवालो के मोहल्ले में सड़क निर्माण शुरू करवाने का भी गामवासियों को आश्वासन दिया।
विधायक को खुली जीप में बैठाकर डीजे के साथ किया स्वागत
जवाहरपुरा गांव पहुंचने पर ग्रामवासी विधायक रीटा चौधरी को खुली जीप में बैठाकर डीजे बजाते नाचते गाते बाइक रैली के साथ गाँव के मोहल्लों से होते हुए कार्यक्रम स्थल तक पहुंचे।
कार्यक्रम मे उमेद खान, हाकिम अली, सूबेदार भंवर अली, सरवर खान, मजीद खान, इब्राहिम खान बैंक मैनेजर, हीराराम प्रजापत, शुभकरण बजाड़, फारूक अहमद ,इस्लाम खान,अब्दुल गफ्फार, बनवारी महला, रामेश्वर महला, गिरधारी डूडी सहित बच्चे व महिलाओं के साथ स्थानीय ग्रामीण उपस्थित थे।
हमारे पेज पर अपने निजी व व्यवसाय संबंधी विज्ञापन प्रकाशित करवाने के लिए संपर्क करे ।
संपर्क सूत्र:- +91-9780257441,8955966609
0 टिप्पणियाँ
अपनी राय यहाँ दर्ज करें।