-->

Ticker

9/recent/ticker-posts

Ad Code

झुंझुनूं आई पहली बार दुरन्तो सुपरफास्ट। जिलेवासियों व इंद्रदेव ने किया गाजे-बाजे के साथ स्वागत

 झुंझुनूं पहुँची पहली बार मुंबई हिसार दुरन्तो सुपरफास्ट। मुंबई जाने के लिए दुरंतो ट्रेन को आमजन ने बताया बड़ी सौगात।


झुंझुनू, सांसद नरेंद्र कुमार खीचड़ के अथक प्रयासों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व केंद्रीय रेल मंत्री ने हिसार झुंझुनू मुंबई जाने वाली दुरंतो एक्सप्रेस के रूप में जिले को एक बड़ी सौगात दी है। जिला प्रवक्ता कमल कांत शर्मा ने बताया कि बुधवार को सायं 4:40 पर झुंझुनू स्टेशन पर आई दुरंतो एक्सप्रेस का जिले वासियों व भारतीय जनता पार्टी व शेखावटी रेल संघर्ष समिति कार्यकर्ताओं द्वारा उत्साह के साथ भव्य स्वागत किया गया। संसद नरेंद्र कुमार खीचड़, सूरजगढ़ विधायक सुभाष पूनिया व भाजपा जिलाध्यक्ष पवन मंडिया सीकर से ट्रेन में बैठकर झुंझुनू तक आए। झुंझुनू स्टेशन पर जिला प्रमुख हर्षिनी कुलहरी व नगर मंडल अध्यक्ष कमल कांत शर्मा के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा सांसद सहित अतिथियों का व ट्रेन के लोको पायलट का गाजे बाजे के साथ पुष्पमाला पहनाकर नारेबाजी कर जोश खरोश से स्वागत अभिनंदन किया। साथ ही इंद्र देव ने भी अपनी मेहरबानी कर बारिश की बूंदों से भी ट्रेन का स्वागत किया।


इस मौके पर अतुल कुमार खीचड़ , राकेश जाखड़ , नगर महामंत्री रवि लांबा, विजेंद्र हटवाल, दिलीप सैनी ,नगर उपाध्यक्ष विकास पुरोहित , रामनिवास सैनी , महेंद्र सोनी, ताराचंद कुमावत ,नगर मंत्री जगदीश गोस्वामी, पार्षद चंद्र प्रकाश शुक्ला, सुशील सिकलीगर , शक्ति सिंह शेखावत, वरिष्ठ पार्षद बुधराम सैनी, रामचंद्र शर्मा पाटोदा, महावीर ढाका, महेंद्र धायल ,शुभकरण तेतरवाल, जाकिर चौहान , अल्पसंख्यक मोर्चा जिला अध्यक्ष शौकत अली चौहान, अब्दुल मजीद अब्बासी, रुस्तम अली अलसीसर, सुरेंद्र छावसरी, संपत सिंह तवर सहित भाजपा कार्यकर्ता व जिले के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।


हमारे पेज पर अपने निजी व व्यवसाय संबंधी विज्ञापन प्रकाशित करवाने के लिए संपर्क करे ।

संपर्क सूत्र:- +91-9780257441,8955966609

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Ad Code