-->

Ticker

9/recent/ticker-posts

Ad Code

झुंझुनूं से होकर जाएगी हिसार मुंबई दुरंतो सुपरफास्ट ट्रेन, लेकिन सूरत में ठहराव नहीं होने से शेखावाटी के लोग निराश।

 धूरी सुविधा:शेखावाटी और सूरत के बीच कपड़ों का 80% कारोबार इसलिए सूरत और वापी में दुरंतो का ठहराव सबसे जरूरी।

  • झुंझुनूं से होकर जाएगी हिसार मुंबई दुरंतो सुपरफास्ट ट्रेन, लेकिन सूरत में ठहराव नहीं होने से शेखावाटी के लोग निराश।
  • मुंबई से जयपुर दुरंतो सुपरफास्ट ट्रेन को वाया झुंझुनूं से हिसार करने के बाद भी झुंझुनूंवासियों को सूरत के लिए कोई बड़ा फायदा नहीं मिलेगा। इस ट्रेन का सूरत, वापी और बोरीवली में ठहराव नहीं किया गया है। जबकि शेखावाटी से कपड़े का 80 प्रतिशत कारोबार सूरत से ही जुड़ा है। इसके अलावा यहां के प्रवासी बड़ी संख्या में सूरत, वापी में रहते हैं।

    अब तक यह ट्रेन जयपुर मुंबई के बीच चलती थी। गुरुवार को इसे हिसार तक बढ़ाया गया है। जिसमें इसका स्टॉपेज झुंझुनूं में तो दिया गया है, लेकिन सूरत, वापी में नहीं दिया गया है। जनता ने पहले ही दिन यह मुद्दा उठाया था कि ट्रेन का स्टॉपेज सूरत में होना ही चाहिए। जिसके बाद कई संगठनों ने रेल मंत्री से सूरत, वापी में ट्रेन के ठहराव की मांग की है।

    30 से 35 हजार परिवार जुड़े हैं सूरत कारोबार से


    • झुंझुनूं के 5 हजार काराेबारी परिवार सूरत में व्यापार करते हैं। इनकी दुकानें सूरत में हैं। अधिकांश दुकानें वस्त्र व्यापार से जुड़ी हैं।
    • शेखावाटी के करीब 30 हजार परिवार रंगाई छपाई के काम से जुड़े हैं। सूरत से प्लेन कपड़ा आता है। यहां उस पर छपाई होकर वह वापस जाता है। जिसमें ट्रेन की अहम भूमिका हो सकती है।
    • सूरत व शेखावाटी के बीच हर महीने सौ करोड़ रुपए का कपड़े का कारोबार होता है। सूरत से हर महीने बड़ी संख्या में लोग शेखावाटी में खाटू श्याम जी, राणी सती, सालासर, जीण माता और शाकंभरी में दर्शन के लिए आते हैं।

    शेखावाटी रेल विकास संघर्ष समिति का रेलमंत्री काे ट्वीट


    शेखावाटी रेल विकास संघर्ष समिति ने रेल मंत्री अश्विन वैष्णव, रेल राज्यमंत्री एवं सूरत से सांसद दर्शना जरदाेश, झुंझुनूं सांसद नरेंद्र कुमार खीचड़, सीकर सांसद सुमेधानंद सरस्वती, रेलवे जीएम व डीआरएम काे ट्वीट कर सूरत, बाेरीवली वापी, रींगस, नवलगढ़, चिड़ावा में दुरंताे के ठहराव कराने की मांग की है। संघर्ष समिति का कहना है कि शेखावाटी के अधिकांश परिवारों के सदस्य सूरत रहते हैं।

    वहां से यहां का कारोबार भी जुड़ा है। कपड़ा व्यापार तो सूरत पर ही निर्भर है। ऐसे में इस ट्रेन का सूरत में ठहराव होना ही चाहिए। तभी जिलेवासियों को इसका पूरा फायदा मिल सकेगा। इसी तरह रतनशहर में माखर रेलवे विकास संघर्ष समिति ने सूरत में दुरंताे के ठहराव की मांग की है। समिति उपाध्यक्ष आबिद माखरिया ने कहा कि शेखावाटी के काफी लाेग सूरत रहते है। वस्त्र नगरी हाेने के कारण शेखावाटी के व्यापारी वहां आते- जाते हैं। रेलवे काे चाहिए कि सूरत में इसका जल्द स्टाॅपेज कराए।

    कल साैंपेंगे ज्ञापन


    शेखावाटी रेल विकास संघर्ष समिति इस मांग को लेकर रविवार को ज्ञापन देगी। समिति अध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल ने बताया कि काफी तादाद में लाेग सूरत रहते हैं। मुंबई से भी अधिक लाेग सूरत जाते हैं। इस कारण सूरत में ठहराव हाेना जरूरी है। इसके साथ ही मिड टाउन स्टेशन बाेरीवली में भी स्टाॅपेज हाेना चाहिए। समिति रविवार को इसके लिए रेल मंत्री के नाम ज्ञापन देगी। जनता ने उठाया मुद्दा ताे शेखावाटी के प्रवासियाें, काराेबारियाें व भामाशाहाें ने उठाई मांग, सांसद बाेले-रेल मंत्री से मिलकर सूरत में स्टाॅपेज के लिए करेंगे प्रयास।

    व्यापारी बोले-सूरत कपड़े की मंडी है, रेल राज्यमंत्री भी सूरत की हैं, उनसे स्टाॅपेज कराएंगे


    आपकी बात सही है कि दुरंताे का सूरत में स्टाॅपेज होना चाहिए। इस ट्रेन का विस्तार होने से हमे एक नई सुविधा ही मिली है। पहले भी इसका ठहराव सूरत में नहीं था, लेकिन अब यह झुंझुनूं में स्टॉप करेगी तो इसका सूरत में भी ठहराव होना चाहिए। इसके लिए रेलमंत्री से मांग की जाएगी।

    नरेंद्र कुमार खीचड़, सांसद

    शेखावाटी के 5 हजार से अधिक लाेग वस्त्र काराेबार से जुड़े हुए हैं। दुरंताे काे हिसार तक चलाना अच्छा कदम है। इससे आवागमन में सुविधा मिलेगी। अच्छा हाेता कि सूरत में भी स्टाॅपेज हाेता। सूरत से सब कारोबारी भाई मिल के इसके लिए प्रयास करेंगे।
    - कैलाश हाकिम, सूरत प्रवासी

    एक ट्वीट आप भी कर सकते है । पत्र व्यवहार अथवा ट्विटर के माध्यम से रेलमंत्री को इसका निवेदन करें। ताकि क्षेत्र के सूरत प्रवासी ओर व्यापारी भाइयों को इस सुविधा का लाभ मिल सके। आपकी एक छोटी सी पहल से बड़ा लाभ मिल सकता हैं। झुंझुनूं समाचार आप से इस मुहिम में जुड़ने का निवेदन करता हैं।

    हमारे पेज पर अपने निजी व व्यवसाय संबंधी विज्ञापन प्रकाशित करवाने के लिए संपर्क करे ।

    संपर्क सूत्र:- +91-9780257441,8955966609

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Ad Code