-->

Ticker

9/recent/ticker-posts

Ad Code

मलसीसर में उपखंड स्तरीय कार्यक्रम में आजादी की 75 वीं वर्षगांठ के जश्न में शान से लहरा तिरंगा।

आजादी की 75 वीं वर्षगांठ के जश्न में शान से लहरा तिरंगा।


रविवार को मलसीसर  उपखण्ड क्षेत्र में स्वतंत्रता दिवस गरिमामय तरीके से मनाया गया । मुख्य कार्यक्रम मलसीसर खेल स्टेडियम में आयोजित हुआ जहाँ एसडीएम साधुराम जाट ने ध्वजारोहण किया ,कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच ताराचंद जांगिड़ ने की । विशिष्ट अतिथि  बीडीओ महेशचंद्र, थानाधिकारी गोपाल सिंह, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी गुरदयाल सिंह, तहसीलदार बबीता ढलान, प्रधान घासीराम पूनियां, एल एन टी स्कूल प्रिंसिपल दामोदर प्रसाद जांगिड़ व निजी शिक्षण संस्थान संघ ब्लॉक अध्यक्ष इकबाल लालपुरिया ,पेसिफिक इंटरनेशनल स्कूल श्रीमती इन्दु शर्मा, गवर्नमेंट कॉलेज के सीडीसी मेंबर भवानी सिंह शेखावत ,ग्राम विकास अधिकारी जगदीश प्रसाद, उप सरपंच जमीला बानो थीं ।


इस अवसर पर  मलसीसर थाना के जवानों ने राष्ट्रीय ध्वज को शस्त्र सलामी दी व  बदनगढिया सीनियर सेकेंडरी स्कूल व  एल एन टी स्कूल के स्काउट गाईड के द्वारा परेड का आयोजन किया गया । कोरोना संक्रमण के चलते स्कूल बंद होने से सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं हुए ।  कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एसडीएम साधुराम ने भारत माता की जय के नारे से अपना उद्बोधन शुरू किया । कार्यक्रम को प्रधान घासीराम पूनियां ने भी संबोधित किया कार्यक्रम का संचालन तनसुख स्वामी टमकोर व बजरंग लाल नेहरा ने किया ।


कस्बे में आजादी की 75 वीं वर्षगांठ के जश्न में मलसीसर ग्राम पंचायत, आर एस एस शाखा पार्क सहित विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों व कार्यालयों पर शान से लहराया तिरंगा।


रविवार को मलसीसर  उपखण्ड क्षेत्र में स्वतंत्रता दिवस गरिमामय तरीके से मनाया गया । कस्बे की विभिन्न स्कूलों में व कार्यालयों में ध्वजारोहण के कार्यक्रम हुए। ग्राम पंचायत में सरपंच ताराचंद जांगिड़ ने ध्वजारोहण किया ,आर एस एस शाखा पार्क में व्यापार मंडल अध्यक्ष सुभाष डालमिया ने ध्वजारोहण किया व  अध्यक्षता सुधीर चौमाल ने की । इस मौके पर स्वयंसेवक  उपस्थित रहे । 


हमारे पेज पर अपने निजी व व्यवसाय संबंधी विज्ञापन प्रकाशित करवाने के लिए संपर्क करे ।

संपर्क सूत्र:- +91-9780257441,8955966609

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Ad Code