ग्रामीण क्षेत्रों में 67 एवं शहरी क्षेत्रों में 19 स्थानों पर लगेगी कोविशिल्ड व कौवेक्सीन की पहली और दूसरी डोज।
कोरोना (कोविड-19) वायरस के संक्रमण की रोकथाम के मध्यनजर राज्य सरकार के निर्देशानुसार वर्तमान में 18 वर्ष एवं 18 वर्ष से अधिक समस्त आयु वर्ग के व्यक्तियों को कोविड टीकाकरण से लाभान्वित किया जा रहा है। वर्तमान में राज्य सरकार से जिले को आवंटित वैक्सीन डोज से 18 वर्ष एवं 18 वर्ष से अधिक समस्त आयुवर्ग के व्यक्तियों को प्रथम एवं द्वितीय डोज से लाभान्वित करने 25 अगस्त को सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में कोविशिल्ड व कोवैक्सीन वैक्सीनेशन के लिए इन क्षेत्रों को चिन्ह्ति किया गया है।
जिला कलक्टर उमरदीन खान ने बताया कि जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में जाबासर, टमकोर, मलसीसर, हरिपुरा, पीपल का बास, हंसासर, कुल्हरियो की ढाणी, जीवा वाली ढाणी, बिजुसर, मालसर, चन्द्रपुरा, वारिसपुरा, हेतमसर, हमीरवास, रिजाणी, नुआ, दिलोई, पिलानीखुर्द, नूनियां गोठड़ा, विजयपुरा, पदमपुरा, केहरपुरा कलां, सुलताना, चीमा का बास, बिशनपुरा व अगवाना कंला, श्योसिंहपुरा, केहरपुरा, ढंढार, बास बिजोली, मंड्रेला, बबाई, तातीजा, लालगढ़ (रामकुमारपुरा), पदेवा (दलेलपुरा), त्यौंन्दा, डाडा फतेहपुरा, झुझारपुर (मानोता कंला), देवता, श्यामपुरा (नगली सलेदी सिंह), हरडि़या, सिहोड, घोडीवारा खुर्द, डूमरा, कसेरू, नवलडी, सौथली , डूण्डलोद, खिरोड, गाोरियां (जैतपुरा), धमोरा, दुडि़या, ठोठी, निहालोठ, भिर्र, काकड़ा, कुहाड़वास, माकड़ो, डुमोली खुर्द, घरड़ाना खुर्द, बिशनपुरा में कोविशिल्ड वैक्सील लगाई जाएगी।
यहां लगेगी कोवैक्सीन की पहली और दूसरी डोज: लाम्बा गोठडा,नालपुर, बडाउ, नांद, भूदा का बास, बाडेट, बुहाना, सिघाना में कोवेक्टसीन की डोज लगाई जाएगी।
शहरी क्षेत्रों के इन 19 स्थानों पर होगा टीकाकरण।
हमारे पेज पर अपने निजी व व्यवसाय संबंधी विज्ञापन प्रकाशित करवाने के लिए संपर्क करे ।
संपर्क सूत्र:- +91-9780257441,8955966609
0 टिप्पणियाँ
अपनी राय यहाँ दर्ज करें।