ग्रामीण क्षेत्रों में 62 एवं शहरी क्षेत्रों में 19 स्थानों पर लगेगी कौवेक्सीन की पहली और दूसरी डोज।
झुंझुनूं के जेके मोदी में गर्भवती महिलाओं को लगेगी वैक्सीन की पहली और दूसरी डोज ।
कोरोना (कोविड-19) वायरस के संक्रमण की रोकथाम के मध्यनजर राज्य सरकार के निर्देशानुसार वर्तमान में 18 वर्ष एवं 18 वर्ष से अधिक समस्त आयु वर्ग के व्यक्तियों को कोविड टीकाकरण से लाभान्वित किया जा रहा है। वर्तमान में राज्य सरकार से जिले को आवंटित वैक्सीन डोज से 18 वर्ष एवं 18 वर्ष से अधिक समस्त आयुवर्ग के व्यक्तियों को प्रथम एवं द्वितीय डोज से लाभान्वित करने 17 अगस्त को सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में कोवैक्सीन वैक्सीनेशन के लिए इन क्षेत्रों को चिन्ह्ति किया गया है।
जिला कलक्टर उमरदीन खान ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में मलसीसर, अलसीसर, भूदा का बास, कालियासर, हमीरी कलां,झटावा खुर्द, गागियासर, सिघाना, घरड़ाना, खुर्द, भोदन, बुहाना, पांथड़ोली, उदामाण्डी, भिर्र, अलीपुर, भुकाना, अरडावता, नरहड़, सारी, सोलाना, बाकरा, कालीपहाड़ी, कुलोद खुर्द, पातुसरी, देसूसर, महेरादासी, मीठवास, लूमास, दलोई, बांकोटी, बबाई, बसई, डाडा फतेहपुरा, दलेलपुरा, नालपुर, रामकुमारपुरा, बागोरिया की ढाणी, बडवासी, बसावा, बाय, डूमरा, मैणास, माण्डासी, नवलडी, पहाडिला, परसरामपुरा, पुजारी की ढाणी, लोटिया, अगवानाखुर्द, बामनवास, बदनगढ़, बजावा, मोरवा, हमीनपुर, बेरी, देवरोड़, बड़ागांव, छापोली, दुडि़या, जहाज, कोट सहित नेवरी में नेवरी में वैक्सीनेशन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि वहीं शहरी क्षेत्रा में सीटी डिस्पेन्सरी रोड़ नंबर, बसंत विहार प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, बीडीके अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मण्डावा,सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बगड, शहीद पिरू सिंह स्कूल न्यू कॉलोनी में 60 वर्ष से अधिक वर्ग के बुजुर्गो एवं दिव्यांगो एवं प्रतियोगी परिक्षा में भाग लेने वाले अभियर्थीयो को प्रथम एवं द्वितीय डोज लगाई जाएगी। झुंझुनंूं में जे.के. मोदी बालिका सी.सै.स्कूल में गर्भवती महिलाओं के लिये प्रथम एवं द्वितीय डोज लगाया जाएगा। वहीं रीको के जनता क्लीनिक में डोज लगाया जाएगा। चिड़ावा के डालमिया बायेज स्कूल, राजकला बालिका उ.मा.विद्यालय, पिलानी के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, सूरजगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, खेतड़ी के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, जयसिंह स्कूल, उदयपुरवाटी के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, डोकानिया गेस्ट हाउस एसबीआई गली मुख्य बाजार, बिसाऊ के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, नवलगढ़ के सेटेलाईट उप जिला अस्पताल, यूपीएचसी, मुकुन्दगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, में कौवैक्सीन की प्रथम एवं द्धितीय डोज लगाई जाएगी।
हमारे पेज पर अपने निजी व व्यवसाय संबंधी विज्ञापन प्रकाशित करवाने के लिए संपर्क करे ।
संपर्क सूत्र:- +91-9780257441,8955966609
0 टिप्पणियाँ
अपनी राय यहाँ दर्ज करें।