जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा किया गया ई-मित्र कियोस्काें का औचक निरीक्षण।
अनियमितता के चलते 6 को थमाया नोटिस, 1 पर लगाया जुर्माना।
झुंझुनू जिले में आमजन को बेहतर ई-गवर्नेंस की सुविधा देने हेतु ई-मित्र कियोस्कों पर पाई जाने वाली कमियों को दूर करने के लिए जिला कलक्टरयू.डी. खान के निर्देशानुसार शनिवार को जिले के कुल 38 ई-मित्र कियोस्कों का औचक निरीक्षण जिला स्तरीय अधिकारीयों की सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के कार्मिकों के साथ-साथ कुल 19 टीमों का गठन कर किया गया। टीमों के कार्यक्षेत्र को निर्धारित करते हुए व्यापक स्तर पर अभियान चलाया गया।
जिला स्तरीय अधिकारीयों में श्री नरेन्द्र बारोटिया सहायक निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारीता विभाग, अरुणा शर्मा श्रम कल्याण अधिकारी, अखिल कुमार अग्रवाल क्षेत्रीय प्रबंधक रीको, रोहिताश अधिशाषी अभियंता पीएचईडी, विप्लव न्योला उप निदेशक महिला अधिकारिता विभाग, रामेश्वर सिंह संयुक्त निदेशक पशुपालन विभाग, सुभाष डांगी खनन अभियन्ता खान, नानुराम गहनोलिया महाप्रबंधक उद्योग, विजय पाल सहायक निदेशक कृषि विभाग, मखन लाल जांगिड जिला परिवहन अधिकारी, हिमांशु जनसंपर्क अधिकारी पीआरओ, मो. अनिश जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, विजेन्द्र सिंह राठौड उप निदेशक आईसीडीएस, बाबुलाल रेगर जिला सांख्यिकी अधिकारी, दीपिका सोहु टीओ, कपिल झाझडिया डीएसओ, मनोज ढाका जिला शिक्षा अधिकारी, सूमेर सिंह मीणा जिला आबकारी अधिकारी निरीक्षण टीम में शामिल थे।
सूचना प्रोद्योगिकी एंव संचार विभाग के एसीपी उपनिदेशक घनश्याम गोयल ने बताया कि सभी ई-मित्र कियोस्कों का औचक निरीक्षण किया गया जिससें यह पता चल सके कि कियोस्क धारक आमजन को दी जाने वाली सेंवाओं की राज्य सरकार द्वारा निर्धारित रेट लिस्ट से अधिक राशि तो नहीं वसूल रहें है।
औचक निरीक्षण के दौरान राज्य सरकार द्वारा अनुमोदित शर्तों के अनुसार कार्य नहीं करने पर 6 ई-मित्र कियोस्कों को मौके पर नोटिस जारी किये गये। इसी प्रकार 1 कियोस्क पर तय राशि से अधिक राशि वसुलने के कारण 1000 रूपये प्रति कियोस्क शास्ति आरोपित की गई।
हमारे पेज पर अपने निजी व व्यवसाय संबंधी विज्ञापन प्रकाशित करवाने के लिए संपर्क करे ।
संपर्क सूत्र:- +91-9780257441,8955966609
0 टिप्पणियाँ
अपनी राय यहाँ दर्ज करें।