झुंझुनूं में प्रदेश ही नहीं बल्कि देश में यह अनुठा उदाहरण होगा।
राजस्थान का एकमात्र गांव जहां एक साथ पांच शहीदों की मूर्तियां लगी होगी, विश्व युद्ध से लेकर 2009 तक के शहीदों की मूर्तियां लगाई गईं हैं, पोषाणा गांव में घुसते ही सबसे पहले बस स्टैंड पर दिखेगी प्रतिमाएं, स्वतंत्रता दिवस पर होगा अनावरण।
झुंझुनूं में प्रदेश ही नहीं बल्कि देश में यह अनुठा उदाहरण होगा जब आजादी की 75वीं सालगिरह पर जिले के उदयपुरवाटी पंचायत समिति के पोषाणा गांव में बस स्टेैड पर बने शहीद स्मारक में एक साथ एक ही स्थान पर गांव के 5 शहीदों की मूर्तियों का अनावरण रविवार (15 अगस्त ) को दोपहर सवा बारह बजे राज्य सैनिक कल्याण सलाहकारी समिति के पूर्व अध्यक्ष (राज्य मंत्री) प्रेम सिंह बाजौर करेंगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार द्वितीय विश्वयुद्ध में 5 फरवरी 1945 को जर्मनी में शहीद हुए सेडूराम मेचू,और द्वितीय विश्वयुद्ध में ही 8 मार्च 1945 को शहीद हुए जोधाराम महला की मूर्तियों कें अनावरण को ग्रामीण एवं परिजन तथा रिश्तेदार यादगार बनाने के लिए उल्लास के साथ आतुर हैं।
शहीदों के परिजनों को शायद यह भी मालूम नहीं है कि 76 वर्ष पहले उनके लाडलें आजादी की लडाई से पहले ही शहीद हो गये थे। इन्होंनें जो शहादत उस व्यक्त दी है उसे साकार किया है प्रेम सिंह बाजौर ने अपने खर्च से राज्य के 1100 से अधिक शहीदों की मूर्तियां बनवाकर। इन मूर्तियों के निर्माण पर बाजौर द्वारा 35 करोड रूपयें ़ की राशि खर्च की जा रही है। गावं के तीसरे शहीद बोयत राम ढेवा 20 नम्वबर 1962 को भारत चीन युद्ध में लद्दाख में शहीद हुए थे, जबकि चौथे शहीद बालाराम खैरवा 11 सितम्बर 1967 को लद्दाख में ही और पांचवें शहीद धर्मपाल सिह 16 सितम्बर 2009 को जम्मू कश्मीर में शहीद हुए थे। पोषाणा गांव में पहली बार आयोजित भव्य समारोह की अध्यक्षता सांसद नरेन्द्र खीचड़ करेंगे तथा विशिष्ट अतिथि पूर्व ब्रिग्रेडियर भगवान सिंह व पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी होंगे।
हमारे पेज पर अपने निजी व व्यवसाय संबंधी विज्ञापन प्रकाशित करवाने के लिए संपर्क करे ।
संपर्क सूत्र:- +91-9780257441,8955966609
0 टिप्पणियाँ
अपनी राय यहाँ दर्ज करें।