-->

Ticker

9/recent/ticker-posts

Ad Code

झुंझुनूं को मिली 40000 कोविशिल्ड कि डोज सोमवार को 113 ग्रामीण ओर 18 शहरी क्षेत्र में होगा टीकाकरण।


झुंझुनूं, जिला कलक्टर उमरदीन खान ने बताया कि कोविड -19 वायरस के संक्रमण की रोकथाम के मध्येनजर सरकार के निर्देशानुसार वर्तमान में 18 वर्ष एवं 18 वर्ष से अधिक समस्त आयु वर्ग के व्यक्तियों को कोविड टीकाकरण से लाभान्वित किया जा रहा है। जिले को आवंटित वैक्सीन डोज से 18 वर्ष एवं 18 वर्ष से अधिक समस्त आयुवर्ग के व्यक्तियों को प्रथम एवं दितीय डोज से लाभान्वित करने के लिए 16 अगस्त को सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक शहरी क्षेत्र के 18 स्थानों पर तथा ग्रामीण क्षेत्र के 113 स्थानों पर कोविड (कोविशिल्ड) वैक्सीनेशन के लिए चिन्हि्त किया गया है।

उन्होंने बताया कि झुंझुनूं उपखण्ड़ के शहरी क्षेत्र में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, सीटी डिस्पेंसरी, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बसंत विहार, जिला अस्पताल बीडीके, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मण्डावा, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बगड़, शहीद पीरू सिंह स्कूल न्यू कॉलोनी झुंझुनूं में 60 वर्ष से अधिक वर्ग के बुजुर्गो एवं दिव्यांगो को प्रथम एवं द्वितीय डोज, जेके मोदी बालिका सी. सै. स्कूल झुंझुनूं में प्रतियोगी परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों के लिए प्रथम एवं द्वितीय डोज, शहीद कर्नल जेपी जानू सी. सै. स्कूल झुंझुनूं में विदेश जाने वाले व्यक्तियों के लिए पहली और दूसरी डोज लगाई जाएगी।

उन्होंने बताया कि चिड़ावा के डालमिया बॉयज स्कूल, राजकला बालिका उमावि, सूरजगढ़ उपखण्ड़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पिलानी, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सूरजगढ़, खेतड़ी के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं जय सिंह स्कूल, उदयपुरवाटी के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं डोकानिया गेस्ट हाउस, मलसीसर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिसाऊ, नवलगढ़ के सेटेलाईट उप जिला अस्पताल एवं यूपीएचसी, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मुकुन्दगढ़ में वैक्सीनेशन किया जाएगा। जिन्ह लोगों ने कोविन सॉफ्टवेयर पर पंजीकरण कर रखा है वे कोविन साईट पर प्री अप्वाईंटमेंट बुक कराकर ही सत्र स्थल पर जाएं। केवल रजिस्टे्रशन से टीकाकरण नहीं किया जाएगा प्री अप्वाईंमेंट आवश्यक होगा। जे.के. मोदी बालिका सीसै स्कूल में प्रतियोगी परीक्षा में साक्षात्कार व परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों का वैक्सीनेशन होगा, जिनका सत्र स्थल पर ही रजिस्टे्रशन किया जाएगा। इसी प्रकार शहीद पीरू सिंह स्कूल में 60 वर्ष से अधिक आयु वाले लोगों का सत्र स्थल पर रजिस्टे्रशन होगा। विदेश जाने वाले लोगों को पासपोर्ट, विजा की प्रतिलिपि साथ लानी होगी।


ग्रमीण इलाको के 113 स्थानो पर केम्प लगेंगे। सोमवार को मलसीसर, ककड़ेउ, लादूसर, रामपुरा, गांगियासर,लादूसर, रामपुर, निराधनु, पिथूसर, महानसर पाटोदा, सोनासर, नांद, कोदेसर, बाडेट,थली, बुहाना, पचेरी कला, झारोड़ा, रायपुर अहिरान, चूड़ीना खादवा, बनवास,सिंघाना, शाहपुर, मुरादपुर, शीलारपुरी, हिरवा, श्यामपुरा, झांझोंत, सुल्ताना, अरडावता, नरहड़, खुड्डाना, चिड़ासन, दिलावरपुरा, सोलाना, पदमपुरा, ओजतु, बासनानक, दोरासर, भड़ौदा कला, कासिमपुरा, भड़ौदा खुर्द, सोती, खतेहरपुरा, इंडाली, पूरा की ढाणी, कोलाली, भूरासर का बास, कुमास, नुआ, डांगर, रघुनाथपुरा, आसलवास, जीनी, बिशनपुरा, चोरादिअगुणा,खुड़िया,बाजवा, सरदारपूरा,कासनी, ग़रीद्दा, कुलहरियो का बास, बढ़ाऊ,बबाई, बेसरदा, चारावास, गौरीर, गोठडा,खरखड़,माधोगढ़, मानोता जाटान, नागलिया गुजारवास, नोरंगपूरा,रसूलपुर, रवा, संजय नगर, टिबा, तातीजा,भगेरा,फलेवरा नगर,बिरौल, चिराना,देवा का बास, ढिगाल, डूंडलोद, घोड़ीवारा खुर्द, गोठडॉ, झाझड, केरू, कारी, कसेरू,खिरोड़, कोलसिया, कुमावास, मोहनवाड़ी, राणासर, टोंक छिलरी,जेजुसर, लोहार्गल, तोगड़ा कला, बसंतपुरा, गुढ़ा गोड़जी, आदर्श नगर धमोरा,हरिपुरा जोधपुरा, चक नागल इंद्रपुरा, केड़, राजीवपुरा, नगली गुजरान, कटलीपुरा, बासडी, रामलाल पूरा, टोडी में केम्प लगेंगे।


ग्रामीण क्षेत्र के टीकाकरण के लिए वैक्सीनेशन स्थल पर ही रजिस्टे्रशन किया जाएगा। जो ग्राम पंचायत के सरपंच द्वारा सुनिश्चित किया जाएगा।


हमारे पेज पर अपने निजी व व्यवसाय संबंधी विज्ञापन प्रकाशित करवाने के लिए संपर्क करे ।

संपर्क सूत्र:- +91-9780257441


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Ad Code