-->

Ticker

9/recent/ticker-posts

Ad Code

1 सितंबर से खुलेंगे स्कूल, जानें झुंझुनूं में जिला कलेक्टर ने क्या क्या नियम किये निर्धारित।

 

स्कूलो के संदर्भ में जिला कलक्टर ने पूर्व तैयारियों के लिए ली बैठक।


 1 सितंबर से जिलेभर के स्कूल खुल जाएंगे। ऐसे में जिला कलक्टर उमरदीन खान ने इसकी पूर्व तैयारियों के संबंध में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक ली। बैठक में जिला कलक्टर यूडी खान ने मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी पितराम काला, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक अमर सिंह पचार और जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा मनोज ढाका को निर्देशित किया कि स्कूल खुलने पर बच्चों में संक्रमण नहीं फैले, बच्चे सुरक्षित रहें, यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने विद्यालयों मे ग्राम पंचायतों के माध्यम से सोडियम हाईपोक्लोराइट का छिड़काव करवाने के निर्देश भी दिए।



पानी की बोतल घर से लेकर आएंगे बच्चे।

बैठक में तय किया गया कि संक्रमण को रोकने के लिए बच्चे स्वयं अपनी पानी की बोतल लेकर आएंगे। वहीं जिला कलक्टर उमरदीन खान ने पानी के प्याऊ और टॉयलेट की विशेष सफाई और सेनिटाईज करने के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारियों को दिए। बैठक में उन्होंने निर्देश दिए कि सभी बच्चों को स्कूल की तरफ से मास्क वितरित किए जाएं, इसके लिए आवश्यकता पड़ने पर भामाशाहों से भी सहयोग लिया जा सकता है। वहीं उन्होंने फर्नीचर की सुविधा के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने बच्चों की बैठने की व्यवस्था में सोशल डिस्टेसिंग की पूरी तरह से पालना करवाने के निर्देश दिए। बैठक में जिला कलक्टर यूडी खान ने पाठ्य पुस्तक वितरण और पौधारोपण के कार्य की प्रगति के बारे में भी जानकारी ली। गौरतलब है कि शिक्षा विभाग के द्वारा विभिन्न स्थानों पर अभी तक 66 हजार 300 पौधे लगाए जा चुके हैं। यूडी खान ने बैठक में पोषण वाटिका की प्रगति की भी जानकारी ली।


स्कूली बच्चों का होगा स्वास्थ्य परीक्षण-



राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य परीक्षण के तहत स्कूली बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण भी स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा विद्यालयों में जाकर किया जाएगा। जिनमें सामान्य बीमारियों के लिए वहीं मौके पर ही दवाई दी जाएगी, वहीं 40 तरह की गंभीर बीमारियों के लिए रैफरल कार्ड बनाकर दिया जाएगा, जिसके आधार पर उन बच्चों का जिला अस्पताल यानी राजकीय बीडीके अस्पताल या फिर जयपुर में ईलाज करवाया जा सकेगा।


कच्ची बस्ती के बच्चों पर ध्यान देवें: यूडी खान


जिला कलक्टर ने कच्ची बस्तियों के बच्चों के बारे में संवेदनशीलता दिखाते हुए कहा कि अध्यापकगण कच्ची बस्तियों में पढ़ने वाले बच्चों को पढ़ाने पर विशेष ध्यान दें। स्कूल छोड़ चुके बच्चों को वापस स्कूल से जोड़ें। कच्ची बस्तियों के बच्चों को मिड डे मील आवश्यक रूप से उपलब्ध करवाएं। बैठक में डीएफओ राजेन्द्र हुड्डा, आरसीएचओ डॉ. दयानंद सिंह, एडीईओ नीरज सिहाग, एडीईओ राजेश पूनियां, एडीपीसी विनोद जानूं भी मौजूद रहे।



हमारे पेज पर अपने निजी व व्यवसाय संबंधी विज्ञापन प्रकाशित करवाने के लिए संपर्क करे ।

संपर्क सूत्र:- +91-9780257441,8955966609

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Ad Code