-->

Ticker

9/recent/ticker-posts

Ad Code

उपखंड अधिकारी ने की वैवाहिक कार्यक्रम टालने की अपील।

 मलसीसर।

क्षेत्र में बढ़ रहे कोरोना केसों को मध्यनजर रखते हुए उपखंड अधिकारी शकुंतला चौधरी ने आमजन से एक भावुक अपील करते हुए कहा कि अपने बच्चों का विवाह या अन्य कोई कार्यक्रम जिन लोगो ने आगामी दिनों में तय कर रखें हैं वो इस महामारी की भीषणता को देखें और मानवता की रक्षा के लिए इन कार्यक्रमों को स्थगित करदे।




इस से पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी आमजन से अपील की थी कि महामारी के खतरे को देखते हुए प्रदेशवासियों को अपने विवाह, जन्मोत्सव या अन्य किसी भी कार्यक्रम को रोक देना चाहिय ताकि इस संक्रमण पर काबू किया जा सके। क्योंकि इन कार्यक्रमों में सामान्यों से ज्यादा भीड़ इकट्ठा होती हैं। इसके फलस्वरूप कुछ लोगो  ने अपने कार्यक्रमों को स्थागित भी कर दिया हैं। 

परिणामस्वरूप ताजा मामला कल बीदासर में देखने को भी मिला हैं कि एक नवविवाहित युवक कोरोना की वजह से विवाह के मात्र नो दिन बाद काल के मुह में समा गया। बताया जा रहा हैं कि 25 अप्रेल को युवक का विवाह था जिसको 1 मई को अस्पताल में कोरोना संक्रमण के बाद भर्ती करवाया था और 4 मई को युवक की मौत हो गई। 



इस से भयभीत स्तिथि क्या होगी , झुंझुनूं समाचार भी आमजन से अपील करता हैं कि इस महामारी की भीषणता को समझे और अपने परिवार,कुटुंब ओर समाज की सुरक्षा को देखते हुए ऐसे कार्यक्रमों को एक बार के लिए स्थगित करें।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Ad Code