मलसीसर तहसील के गांव टमकोर में उत्तरप्रदेश के हाथरस में बेटी मनीषा के साथ हुए बलात्कार और जघन्य घटना के विरोध में युवाओं द्वारा केंडल मार्च का आयोजन किया । जिसमे युवाओं ने सरकार से इंसाफ़ की मांग करते हुए उत्तरप्रदेश सरकार की क़ानून व्यवस्था के खिलाफ विरोध दर्ज करवाया।
जिसमे नवनिर्वाचित सरपंच पति नंदकिशोर सोनी , विजय सिंह राठौड़ , बलवंत सिंह ,रमेश जांगिड ,कमलेश दायमा , सोहन सिंह , परताप सिंह चारण ,अशोक चाहर, सुनील पूनिया जय सोनी (डिम्पल) विकाश प्रजापत , ओमप्रकाश प्रजापत , मनोज छापरवाल, ओर भी गांव के युवा मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ
अपनी राय यहाँ दर्ज करें।