-->

Ticker

9/recent/ticker-posts

Ad Code

टमकोर में हाथरस की घटना के विरोध में निकली केंडल मार्च।


मलसीसर तहसील के गांव टमकोर में उत्तरप्रदेश के हाथरस में बेटी मनीषा के साथ हुए बलात्कार और जघन्य घटना के विरोध में युवाओं द्वारा केंडल मार्च का आयोजन किया  । जिसमे युवाओं ने सरकार से इंसाफ़ की मांग करते हुए उत्तरप्रदेश सरकार की क़ानून व्यवस्था के खिलाफ विरोध दर्ज करवाया।

जिसमे नवनिर्वाचित सरपंच पति नंदकिशोर सोनी , विजय सिंह राठौड़ , बलवंत सिंह ,रमेश जांगिड ,कमलेश दायमा , सोहन सिंह , परताप सिंह चारण ,अशोक चाहर, सुनील पूनिया  जय सोनी (डिम्पल) विकाश प्रजापत , ओमप्रकाश प्रजापत , मनोज छापरवाल, ओर भी गांव के युवा मौजूद रहे।





एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Ad Code