मलसीसर उपखंड के टमकोर गाँव में बरसात का पानी आफत बन कर आया कई वार्डो के मोहल्लों में निचले मकानों में पानी घुस गया। गलियों में भी बरसात का पानी जमा हो गया जिससे आवागमन में बहुत परेशान होना पड़ रहा हैं। इसके लिए मोहल्ले वालों ने ग्राम पंचायत को बार बार अवगत करवाया पर कोई समाधान नही निकल पाया।
स्थानीय ग्रामीण सुधीर जांगिड़ ने बताया कि टमकोर के वार्ड नं. 7 में मेहत्तरों के मौहल्ले में आम रास्ते पर भरा हैं पानी जो वाल्मिकी समाज के मकानों को खतरा व आवागमन मेंं बाधा बना हुआ है। वार्ड वासियों ने ग्राम पंचायत को बार बार अवगत करवाया हैं। परन्तु ग्राम पंचायत कर रही है सौतेला व्यवहार ज़हां जरुरत वहां काम नहीं ओर जहां जरुरत नहीं वहां काम हो रहा है।
यही हालात वार्ड नं. 12,13 के मध्य आम रास्ते में मुलपरियों की कुंई से किशन लाल जागिङ के घर तक पानी भरा पड़ा है । पानी निकासी नाला साफ नहीं होने से पानी जमा हो गया हैं जिससे घरों में पानी घुसा गया वहीँ कुछ मकान क्षतिग्रस्त भी हो गए ओर मकानों की नींव में पानी घुस गया।
वार्डवासी संपत जांगिड़ ने बताया कि ग्राम पंचायत को बार बार अवगत कराया कि नाला साफ कराओ परन्तु कोई सुनवाई नहीं हो रही हैं नाले की सफाई नही होने से पानी जमा होता हैं जिस से घरों से निकलना मुश्किल हो गया ओर जमा फ़िसलन से बच्चे और बुजुर्ग वहाँ फिसल जाते हैं परंतु कोई सुध नही ले रहा हैं
ग्रामवासियों ने बताया कि अगर प्रसाशन द्वारा सात दिन में समस्या का समाधान नहीं किया गया तो रास्ता किया जायगा सील।
एंवम फिर भी समस्या का हल नही हुआ तो प्रशासन के खिलाफ एस.डी.एम. कार्यालय में धरना दिया जाएगा।
0 टिप्पणियाँ
अपनी राय यहाँ दर्ज करें।