-->

Ticker

9/recent/ticker-posts

Ad Code

टमकोर गाँव मे लगातार हो रही चोरियों ने उड़ाई लोगो की नींद।

 पिछले कुछ दिनों से गाँव मे हो रही चोरियों ने ग्रामीणों की नींद उड़ा रखी हैं। एक तो कोरोना का कहर ऊपर से चोरियां। कमाई का ज़रिया खत्म है तो चोर भी गाँव मे बंद पड़े घरों में अपना हाथ साफ करने में लगे हुए है। पिछले कुछ दिनों में गाँव मे 2 मंदिरों मे, 2 दुकानों में ओर 3 घरों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया हैं। जिनमे से नकदी ओर चाँदी के आभूषण मुख्य हैं। विगत दिनों हुई करणी माता मंदिर में चोरों ने लगभग 3 किलो चाँदी के छत्र चोरी किये वहीं घरों में से भी नकदी ओर आभूषणों को चुरा ले गए। इस से पहले गोरखनाथ जी मंदिर में हुई चोरी में चोर दानपात्र उठा ले गए और चांदी के छत्र भी चोरी कर के ले गए परन्तु महीना भर बीत जाने के बाद भी कोई सुराग नही हैं जबकि चोरियां निरंतर बढ़ती ही जा रही हैं जो चिंता का विषय हैं।



वहीँ गाँव का प्रतिनिधि मंडल भी दो तीन बार गाँव मे हुई इन चोरियों की जांचपड़ताल ओर चोरों को जल्द ही गिरफ्तार करने के लिए थानाधिकारी से मिल चुका है। ओर अपील कर के कहा कि इन चोरों को जल्दी से जल्दी गिरफ्तार किया जाए ताकि आगे से ऐसी अप्रिय घटना न हो।

मलसीसर थानाधिकारी अंकेस कुमार ने बताया कि चोरियों की रिपोर्ट दर्ज की गई हैं और छानबीन जारी हैं। जल्द ही चोरों को पकड़ा जाएगा। लोगों को ओर गाँव को भी सतर्क रहने की जरूरत है सुरक्षा की दृष्टि से गाँव मे पुलिस की रात्री गश्त बढ़ा दी गई हैं जिसमे पैदल ओर गाड़ी से पुलिस की गश्त की जा रही हैं।


अपने प्रोडक्ट ओर व्यवसाय सम्बंधित विज्ञापन के लिए संपर्क करें।
झुंझुनूं समाचार- 8955966609





एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Ad Code