युवती से मारपीट कर विडियो बनाकर वायरल करने का मामला दर्ज।
मलसीसर पुलिस थाना इलाके में अलसीसर गांव की एक युवती ने पांच नामजद युवकों भानु,गणपत, प्रदीप, अमित व दोलत सहित 10-15 अन्य लोगों के खिलाफ घर में घूसकर मारपीट कर विडियो बनाकर वायरल करने का मामला दर्ज करवाया है। पुलिस जानकारी के अनुसार युवती ने रिपोर्ट दी है कि उसके मौसा अलसीसर में किराये का मकान लेकर रहते है। वह गुरूवार को अपने मौसा के साथ चुरू से अलसीसर आते हुए दोपहर होने पर वहीं पर रूक गई व थोडी देर बाद खाना खाकर दूसरे कमरे में कपड़े बदलने लगी अचानक अज्ञात लडक़ों ने व कुछ महिलाओं ने घर मे घुस कर कमरे का दरवाजा खोल दिया ओर मोबाइल से उसका विडियो बनाना शुरू कर दिया। उसने छिपने की कोशिश भी की लेकिन युवक लगातार विडियो बना रहे थे। इतने में उसके मौसा भी कमरे में आ गए। युवकों ने युवती व उसके मौसा को कई देर तक बंधक बनाये रखा व दोनों के साथ मारपीट की एवं बाहर खड़ी अज्ञात औरतों ने भी यवुती के साथ अभद्र व्यवहार किया। मारपीट करने वाले युवकों ने युवती को डरा धमकाकर विडियो वायरल करने की धमकी देते हुए एक एप्लिकेशन पर हस्ताक्षर भी करा लिए।
रिपोर्ट के अनुसार यूवती ने बताया कि एप्लीकेशन में माफीनामा लिखवाने के बावजूद व मना करने के बाद भी युवकों ने उसकी विडियो क्लिप वायरल कर दी । जिससे युवती को मानसिक व सामाजिक उत्पीडऩ का सामना करना पड़ रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले की जांच डिप्टी संजय शर्मा झुंझुनूं कर रहे है।
0 टिप्पणियाँ
अपनी राय यहाँ दर्ज करें।