प्रशासन ने हटाया मलसीसर में नए बस स्टैंड व बंकों के कुंए से अतिक्रमण।
मलसीसर। कस्बे के नया बस स्टेण्ड स्थित बंकों के कुंए के पास आलमारी रख कर किए गए अतिक्रमण को शुक्रवार को प्रशासन ने जेसीबी मशीन की सहायता से हटा दिया। जानकारी के अनुसार बंका परिवार द्वारा बनाये गए कुंए के पास एक व्यक्ति ने लोहे की आलमारी रख कर अतिक्रमण कर रखा था जिस पर बंका परिवार द्वारा उपखण्ड अधिकारी को लिखित में शिकायत दर्ज करवाइ थी। जिसके बाद प्रशासन ने जेसीबी की मदद से अतिक्रमण हटा दिया। इस दौरान थानाधिकारी अंकेश कुमार मय पुलिस जाब्ते के मौजुद रहे। अतिक्रमण को लेकर करीब तीन साल पूर्व पुलिस थाने में भी मामला दर्ज करवाया गया था। इसी तरह प्रशासन के पास अतिक्रमण से संबंधित और भी कई मामले है।लेकिन फाइलों पर जमी धूल के चलते उन पर कोई कार्यवाही नहीं हो पा रही है ।अगर कार्रवाई होती है तो सिर्फ प्रभावशाली लोगों के कारण ही ऐसी कार्रवाई की जाती है। अतिक्रमण से संबंधित कई मामले तहसीलदार व उपखंड अधिकारी के पास लंबित पड़े हैं। पर अब इस कार्यवाही को देख कर कस्बेवासियों में थोड़ी उम्मीद जगी हैं कि सायद अब प्रशासन इस प्रकार के अन्य मामलों की भी सुध लेगा।
0 टिप्पणियाँ
अपनी राय यहाँ दर्ज करें।