कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अजय माकन ने झुंझुनूं के नेताओं से की परिचर्चा।
कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी इन दिनों प्रदेश के विभिन्न जिलों के विधायकों और संगठन से जुड़े नेताओं से मुलाकात कर उनके क्षेत्र के बारे में जानकारी ले रहे हैं। इसी कड़ी में उन्होंने झुंझुनूं जिले के विधायकों, पूर्व विधायकों, वरिष्ठ नेताओं और संगठन से जुड़े वरिष्ठ नेताओं मुलाकात की व फिडबैक लिया ।
इस दौरान नेताओं ने अपने क्षेत्र की समस्याओं से भी अवगत कराया। साथ ही इस दौरान आगामी पंचायती राज व निकाय चुनावों में बेहतर प्रदर्शन के लिए माकन ने सभी से एकजुट होकर पार्टी को जिताने में अहम रोल अदा करने का आह्वान किया। माकन के साथ कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंदसिंह डोटासरा, जिले के प्रभारी मंत्री परसादी लाल मीणा भी मौजूद रहे।
इस दौरान पूर्व मंत्री और कांग्रेस जिलाध्यक्ष डॉ. जितेंद्र सिंह, पिलानी विधायक जेपी चंदेलिया, नवलगढ़ डॉ. राजकुमार शर्मा, मण्डावा रीटा चौधरी, पूर्व विधायक श्रवण कुमार, आरटीडीसी के पूर्व चेयरमैन रणदीप धनखड़, पूर्व जिला प्रमुख डॉ. राजबाला ओला सहित संगठन से जुड़े नेतागण मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ
अपनी राय यहाँ दर्ज करें।