बिजली कर्मचारियों ने निगम निजीकरण के विरोध में आंदोलन किया तेज ।
अजमेर विधुत श्रमिक संघ भामस के आह्वान पर आज उपखंड झुंझुनू व ग्रामीण कार्यालय में श्रमिक संघ के जिला संगठन मंत्री सुरेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में सहायक अभियंता के माध्य्म से प्रबंधक निदेशक अजमेर को ज्ञापन भिजवाया गया । निगम प्रशासन द्वारा ठेके को निरस्त करने की मांग की गई । संगठन मंत्री ने बताया कि निजीकरण कर्मचारियों व उपभोक्ताओं के हित मे नही हैं । निगम द्वारा धीरे धीरे निजीकरण कर कर्मचारियों के साथ सही नही रहेगा । ज्ञापन शहरी कार्यालय में सहायक अभियंता राजकुमार राव को दिया जिसमें अध्यक्ष राजेंद्र योगी सचिव सुनील ईशरवाल उपाध्यक्ष कमलेश मीणा द्वारका प्रसाद कोषाध्यक्ष सुनील शर्मा राजवीर सामरिया होशियार सिंह दलीप रामप्यारी विशाल कर्णावत संदीप राकेश शुशील पांडे अनिल कुमार राजेन्द्र सजंय महला राजेश सैनी सोमेश स्वामी विजयपाल कृष्ण कुमार आदि थे।
वहीं ग्रामीण में सहायक अभियंता मुकेश कुमार को ज्ञापन दिया गया जिसमे अध्यक्ष विक्रम यादव सचिव सुशील शर्मा सज्जन सत्यप्रकाश शर्मा अशोक नितेश सैनी सत्यवीर सुखेन्द्र शर्मा राकेश मीणा आदि शामिल हुए ।
0 टिप्पणियाँ
अपनी राय यहाँ दर्ज करें।