एक न्यूज चैनल पर दिया गया रिया चक्रवर्ती का सुपर एक्सप्लोसिव इंटरव्यू जिसमें उन्होंने उन तमाम आरोपों का जवाब दिया है जो उन पर अब तक लगते रहे हैं। इस दौरान सीनियर जर्नलिस्ट राजदीप सरदेसाई ने जब रिया से पूछा कि महीनों की चुप्पी के बाद अब अचानक से मीडिया के सामने क्यों आईं, इस पर रिया ने दिया जवाब।
बता दें कि, सुशांत सिंह राजपूत मामले में जब से उनके पिता केके सिंह ने पटना में रिया चक्रवर्ती के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करवाई थी, तभी से नए मोड़ आने शुरू हो गए। पहले तो बिहार पुलिस ने आरोप लगाया कि मुंबई पुलिस ने उनका जांच में सहयोग नहीं किया। फिर बाद में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मामले की जांच सीबीआई से कराने की सिफारिश की।
हाल ही में केंद्र सरकार ने मामले को सीबीआई को सौंप दिया। सीबीआई ने भी रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार के कई सदस्यों समेत कई लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।।
0 टिप्पणियाँ
अपनी राय यहाँ दर्ज करें।