-->

Ticker

9/recent/ticker-posts

Ad Code

मलसीसर में भाजपा ने सरकार के खिलाफ हल्ला बोल फूंका मुंख्यमंत्री का पुतला।

 मलसीसर में बिजली दरें बढ़ाने व बिजली कटौती के खिलाफ भाजपा ने किया "हल्ला बोल विरोध प्रदर्शन " ।  

 मलसीसर मंडल अध्यक्ष सुधीर चौमाल, अलसीसर प्रधान गिरधारीलाल खीचड़ व अलसीसर मंडल अध्यक्ष कुलदीप पुनिया के नेतृत्व में भाजपा नेताओं सरकार के खिलाफ जम कर विरोध प्रदर्शन किया व मुख्यमंत्री का पुतला फूंका।।



मलसीसर । सोमवार को कस्बे के विद्युत विभाग सहायक अभियंता मुख्यालय के आगे भाजपा ने बिजली बिलों में भारी बढ़ोतरी के खिलाफ सख्त रुख दिखाते हुए प्रदर्शन किया । अलसीसर प्रधान गिरधारीलाल खीचड़ ने इस अवसर पर कहा कि जनता कोरोना महामारी के चलते आर्थिक संकट से जूझ रही है ऐसी परिस्थितियों में बिजली बिल माफ करने के बजाय फ्यूल सरचार्ज के नाम पर व प्रति यूनिट बेहद वृद्धि की गई है । उन्होंने कहा स्थाई चार्चेज  भी मनमर्जी से लगाए गए हैं । इससे  आमजन बेहद परेशान है । इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष सुधीर चौमाल ने कहा बिजली बिल करंट मार रहा है जबकि लगातार बिजली कटौती की जा रही है । वक्ताओं ने कहा पिछली सरकार के समय से मौजूदा सरकार ने दुगुनी से ज्यादा बिलों में प्रति यूनिट वृद्धि की है । 



इस मौके पर  अलसीसर ब्लॉक मेंबर सुनील शर्मा व पूर्व जिला  उपाध्यक्ष संजय जांगिड़, श्रीकिशन सिंह करणावत, चेतराम भाकर,सुशील शर्मा, नौरंगलाल खोवाल, भवानी सिंह शेखावत, किशन सिंह चौहान, सुभाष नायक, भंवर सिंह निर्बाण, सुनील छापरवाल,महावीर खोवाल ,लक्ष्मीकांत मिश्रा चन्द्रभान जांगिड़, मोहनलाल वर्मा, प्रेम सिंह चौधरी , महेश शर्मा, राजेंद्र सिंह शेखावत,  मीडिया प्रभारी पूनम दादरवाल, रौशनी देवी, रंरंजना कंवर ,जयपाल सिंह, फरियाद खान, रितेश, राहुल कुमावत, मुकेश, मोहित जलन्दरा, परमानंद कुमावत , आदि मौजूद थे ।


अपने प्रोडक्ट ओर व्यवसाय सम्बंधित विज्ञापन के लिए संपर्क करें।
झुंझुनूं समाचार- 8955966609







एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Ad Code